राजस्थान ने बनाया वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में लगे करीब 5 लाख टीके

By: Ankur Sun, 13 June 2021 1:05:29

राजस्थान ने बनाया वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में लगे करीब 5 लाख टीके

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जा रहा हैं। इस मामले में राजस्थान ने नया कीर्तिमान हासिल किया है जहां एक ही दिन में करीब 5 लाख वैक्सीन लगवाकर देश में सबसे आगे रहा। 1 दिन में प्रदेश में 498668 टीके लगाए गए जिसमें से 450463 यानी 90.33% टीके 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगाए गए। ऐसा देश के अन्य किसी राज्य में अब तक नहीं हुआ है। इस कार्य के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर व प्रदेश में हुए रिकाॅर्ड कोरोना वैक्सीनेशन की सराहना की है।

देश के सभी प्रदेशों में 18 प्लस लोगों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से टीके मिलने का इंतजार हो रहा है, वहीं राजस्थान सरकार ने 101 करोड रुपए कंपनियों को एडवांस देकर करीब 3000000 टीके मंगवाए हैं, जिनमें से 12.66 लाख टीके 9 जून को मंगवाए और उनसे 10 जून को विशेष अभियान रखकर यह रिकॉर्ड बनाया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 4 लाख 84 हजार 334 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज एवं 14 हजार 334 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। इन्हें मिलाकर राज्य में एक ही दिन में कुल 4 लाख 98 हजार 668 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश मे अब तक 1 करोड़ 91 लाख 38 हजार 753 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 1 करोड़ 56 लाख 77 हजार 916 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 34 लाख 60 हजार 837 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

डाॅ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर जिले में कोरोना का अभूतपूर्व वैक्सीनेशन कार्य हुआ एवं 1 लाख 35 हजार 694 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह संभवतः अब तक का एक दिन का देश में सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। उन्होंने इस उल्लेखनीय रिकाॅर्ड के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नरोत्तम शर्मा व उनकी टीम की सराहना की है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में कल से सभी मार्केट, मॉल्स पूरी तरह खुलेंगे, 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट्स को भी मिली मंजूरी

# पश्चिम बंगाल: टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता अब लोगों से मांग रहे माफी..., हमें बहलाया-फुसलाया गया था

# बारिश से पहले नहीं हुई नाले की सफाई, तो भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को कचरे से नहलाया, VIDEO

# 7 गुना मौतों का दावा करने वाली विदेशी मीडिया की रिपोर्ट को स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खारिज, अपनी सफाई में कही ये बात

# मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की दवा लेने वाले 40 कोरोना मरीजों पर दिखा असर, 24 घंटों में हुए ठीक!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com